हम बना रहे है दुनिया को
हम बड़ा रहे है दुनिया को
हम है genius
हम है engineers
कौन कहता है की
आसान है हमारी जिंदगी
4 साल की course
200 credits
end sem exams से पहले
की ये mse 's
440 volt का जटका
हमें लगता है
जब surprise test का तूफ़ान
हम पर गिरता है
हम है genius
हम है engineers
lunch time में breakfast करते है हम
dinner time में lunch करते है हम
class में सोया करते है हम
जब assignment का ढेर पे गिरते है हम
जैसे last minute में करते है assignments
वैसे ही करते है पढ़ाई
फिर भगवन के ऊपर सब छोड़के
हम करते है परीक्षा से लड़ाई
हम है genius
हम है engineers
फिर सोचने लगते है हम
काश पढ़ाई पे ध्यान दिया होता
काश teacher से पंगा न लिया होता
काश ध्यान मेरा बटका न होता
तो शायद अच्छे marks मैं ला पाता
कठिन परिश्रम करके
engineers बन जाते है हम
फिर मछली दाने में फसी मछली की तरह
फस जाते है हम
कभी interviews के जवाब मैं
कभी बड़ी कम्पनियो के जाल में
कभी boss और client के बवाल में
तो कभी बहाने बनाने में
इन सारी stages को
हर engineer करते है पार
फिर भी बिना शिकायत
आगे बढ़ते है हर बार
तो बनता है हक हमारा
मनाने को इस दिन हमारे नाम
हम है genius
हम है engineers
हम बड़ा रहे है दुनिया को
हम है genius
हम है engineers
कौन कहता है की
आसान है हमारी जिंदगी
4 साल की course
200 credits
end sem exams से पहले
की ये mse 's
440 volt का जटका
हमें लगता है
जब surprise test का तूफ़ान
हम पर गिरता है
हम है genius
हम है engineers
lunch time में breakfast करते है हम
dinner time में lunch करते है हम
class में सोया करते है हम
जब assignment का ढेर पे गिरते है हम
जैसे last minute में करते है assignments
वैसे ही करते है पढ़ाई
फिर भगवन के ऊपर सब छोड़के
हम करते है परीक्षा से लड़ाई
हम है genius
हम है engineers
फिर सोचने लगते है हम
काश पढ़ाई पे ध्यान दिया होता
काश teacher से पंगा न लिया होता
काश ध्यान मेरा बटका न होता
तो शायद अच्छे marks मैं ला पाता
कठिन परिश्रम करके
engineers बन जाते है हम
फिर मछली दाने में फसी मछली की तरह
फस जाते है हम
कभी interviews के जवाब मैं
कभी बड़ी कम्पनियो के जाल में
कभी boss और client के बवाल में
तो कभी बहाने बनाने में
इन सारी stages को
हर engineer करते है पार
फिर भी बिना शिकायत
आगे बढ़ते है हर बार
तो बनता है हक हमारा
मनाने को इस दिन हमारे नाम
हम है genius
हम है engineers
It is to honour Sir Mokshagundam Visvesvaraya achievements and contribution towards the country India celebrates Engineer's Day on his birthday, 15 September.
ReplyDeleteLet us salute this great man for his contributions and for being an inspiration to a lot of people.
Nice one Bro... Keep going. Happy Engineer's Day :)
ReplyDeleteNice one Bro... Keep going. Happy Engineer's Day :)
ReplyDeletethank you
Delete